आयकर छापे में मिला तीन हजार करोड़ का कालाधन

एनसीआर में आयकर विभाग की छापेमारी में तीन हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के कालेधन का खुलासा हुआ है। एनसीआर के एक रियल एस्टेट समूह ने बेनामी संपत्ति की बात कबूल की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, सीबीडीटी ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है। वहीं आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि यह ओरिएंटल इंडिया ग्रुप है। अधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले हफ्ते समूह के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। यह समूह इन्फ्रास्ट्रक्चर, खनिज और रियल एस्टेट के व्यापार में सक्रिय है। साथ ही कैश लेजर में करीब 250 करोड़ रुपए का कालाधन होने की जानकारी मिली। इस समूह ने करीब 3000 करोड़ रुपये का कालाधन होने की बात मानी है तथा उस पैसे पर टैक्स अदा करने की बात भी कही है।


32 बैंक लॉकर सील किए गए


सीबीडीटी ने बताया कि समूह ने अपनी कई संपत्तियों के लेनदेन पर टैक्स भी नहीं दिया है। साथ ही छापेमारी में  समूह से जुड़े 32 बैंक लॉकर भी सील किए गए हैं। बयान में बताया गया है कि करीब 3.75 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति भी जब्त की गई है। गौरतलब है कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति निर्धारित करता है। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
मरकज में शामिल 12 लोग राजस्थान में संक्रमित मले राजस्थान में आज में आज 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें टोंक में चार , अलवर में एक और चूरू में सात मामले हैं। ये सभी दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे।
लखीमपुरखीरी के तब्लीगी जमात में आए 12 लोग पकड़े गए लखीमपुरखीरी के धौरहरा इलाके में 9 मार्च को तब्लीगी जमात में शामिल होने बिहार से आए 12 लोगों को कस्बे की मरकज, मदीना, तलहा और कूबा मस्जिद से बाहर निकाला गया। इन सभी को सैनिटाइज करने के बाद कस्बे के बाहर राजकीय इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
आइसोलेट किए गए तब्लीगी जमात के एक कार्यकर्ता ने अस्पताल में की खुदकुशी की कोशिश
Image
<no title>